पकड़े दंगाइयों से अभी तक नहीं मिला पूर्व षड्यंत्र का सबूत : पुलिस कमिश्नर
गुरुग्राम,10 अगस्त (हप्र)
गुरुग्राम पुलिस ने लोगों के हिंसा के बाद हुई सांप्रदायिक घटनाओं में अभी तक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ करने पर घटनाक्रम का पूर्व निर्धारित षड्यंत्र या योजना का कोई सबूत नहीं मिला है। अपनी नियुक्ति के बाद पहले पत्रकार सम्मेलन में पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने आज यह खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 9 की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में गुरुग्राम जिले में गिरफ्तारियां जारी हैं। कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनसे कड़ी पूछताछ भी की गई है किसी ने यह नहीं बोला कि फ्री प्लान था। सीपी ने कहा कि नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में भी शरारती तत्वों ने अशांति फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने सामाजिक लोगों, दोनों समुदायों के मौजिज लोगों के साथ बैठकें करके शांति की अपील की। गुरुग्राम में अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने वालों पर 37 एफआईआर दर्ज की गई। कुल 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यहां से 93 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 80 को जमानत पर छोड़ दिया गया। चार केस सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के भी दर्ज किए गए हैं। सोहना में दो केसों में 15-15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि शहर में कोई न कोई ऐसी छोटी-छोटी वारदात हो जाती हैं, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। उन्होंने अपील की कि ऐसी घटनाओं की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऐसे मैसेज सोशल मीडिया पर न फैलाएं, जिससे किसी भी समुदाय की भावना आहत होती हो। पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन ने कहा कि नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम जिला गुरुग्राम शहर, सोहना व पटौदी में जो अप्रिय घटनाएं घटी, उनमें केस दर्ज किये गये। दो मामले हेट स्पीच के दर्ज किए गए हैं।