योजनाओं का लाभ हर हाल में समय पर सबको मिले
रोहतक (हप्र) :
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बुधवार को सलारा मोहल्ले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने राशन बांटा। हर जरूरतमंद व्यक्ति को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से गेहूं दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को कहा कि जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले, समय पर मिले और सबको मिले। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिकायतों को लेकर गंभीर हैं और मुख्यमंत्री लापरवाही सहन नहीं करेंगे। इस योजना के शुभारंभ मौके पर महिलाओं को 5-5 किलो गेहूं वितरित किया गया। इस मौके पर मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, मंडल अध्यक्ष राजीव भांकर, पार्षद सुरेश किराड़, पार्षद गीता, संजय वर्मा, अमित ढल, रम्मी उप्पल, वीना सिक्का, राजेंद्र प्रसाद, श्री भगवान प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल ने गांव बैंसी स्थित डिपो पर ग्रामीणों को पांच 5 किलो अनाज बांटा। सांसद डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने माता दरवाजा पर आयोजित समारोह में मुख्यातिथि थे।