‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में प्रत्येक जन दे योगदान: मदान
सोनीपत, 24 नवंबर (हप्र)
भाजपा विधायक निखिल मदान ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के उपरांत विधायक ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में अपने स्तर पर हरसंभव योगदान देते हुए पर्यावरण में सुधार लाना है।
विधायक मदान के सेक्टर-14 स्थित कार्यालय पर बूथ नंबर 223 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस दौरान उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मंडल के अंतर्गत आने वाले बूथ नंबर-223 के कार्यकर्ताओं के साथ भी भाजपा के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की। विधायक मदान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट पर दी गई जानकारी सबके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट नाम का सरकार और कानून में कोई भी प्रावधान नहीं है, ये सरासर झूठ है। लोगों को फंसाने का एक षड्यंत्र है। इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मदान, नरेश वर्मा, मुकेश बत्रा, पार्षद हरि प्रकाश सैनी, मुनीराम ठोलेदार, पुनीत राई, पार्षद प्रतिनिधि त्रिभुवन कौशिक, महेश लूथरा, देवेंद्र सैनी, संजय ठेकेदार, हवा सिंह वत्स, कुलदीप सैनी, सुरेश भारद्वाज, कुलदीप वत्स, शुभम गर्ग समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।