सभी के पास हमारी गारंटियों की नकल, तजुर्बा हमारे पास : कुलदीप छिकारा
बहादुरगढ़, 2 अक्तूबर (निस)
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप छिकारा ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि सभी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के पास उनके मुद्दों की गारंटी की नकल मात्र है, लेकिन किसी के पास उन्हें पूरा करने का रोडमैप नहीं है। उन्होंने बताया कि पैसे, झूठ और लूट की राजनीति के शिकार क्षेत्रवासी अब एक मजबूत विकल्प की तलाश में साइलेंट वोटर बनकर आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। छिकारा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि प्रायोजित निर्दलीय उम्मीदवार केवल वोट समीकरण बिगाड़ने के लिए मैदान में हैं और जनता उनके खेल को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने 10 साल तक कॉलोनी वासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा, जिससे लोग नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हुए, जबकि ग्रामीण क्षेत्र 10 साल पीछे चला गया है।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने दिल्ली मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के लोग बिजली बिलों में गुंडा टैक्स से परेशान हैं और वे जीरो मासिक बिजली बिल, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, छात्राओं के लिए सुरक्षा और उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग, मासिक आर्थिक सहायता, गुणवत्ता की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भर्ती की मांग कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाएं भी दिल्ली की तर्ज पर व्यवसायिक रोजगार के लिए एक भयमुक्त माहौल चाहती हैं।