‘ट्रस्ट के कार्यों का समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा लाभ’
कैथल, 27 अक्तूबर (हप्र)
स्वर्गीय शमशेर सिंह सुरजेवाला की स्मृति में श्री खाटू श्याम सालासर सेवार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट ने रविवार को 43वीं निशुल्क बस यात्रा की सुिवधा प्रदान की। खाटू श्याम धाम व सालासर धाम में दर्शन के लिए रविवार को पिहोवा चौक पर बस को नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र रांझा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रस्ट के प्रधान धर्मबीर एवं महासचिव अशोक मित्तल ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा दो दिवसीय है। इस यात्रा के अंतर्गत भक्तजन खाटू श्याम धाम व सालासर धाम के दर्शन करके वापस कैथल लौटेंगे। उन्होंने बताया कि धार्मिक यात्रा के दौरान ट्रस्ट की ओर से सभी भक्तजनों को आने-जाने खाने-पीने व रहने की व्यवस्था बिल्कुल नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।
सुरेंद्र रांझा ने इस अवसर पर कहा कि ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्य प्रशंसनीय हैं। ट्रस्ट के कार्यों का समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। इस धार्मिक यात्रा में 61 भक्त जनों ने शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करके समाज सेवा की जा रही है। इस अवसर पर सुरेन्द्र मित्तल, सुशील टक्कर, जितेन्द्र सीकरी, संजीव शर्मा, कपिल गोयल व राहुल गर्ग उपस्थित थे।