मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं को नौकरी, फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से हर वर्ग खुश : अशोक गर्ग

08:54 AM Oct 19, 2024 IST

गुहला चीका, 18 अक्तूबर (निस)
भाजपा के वरिष्ठ नेता व चीका अनाज मंडी के प्रमुख व्यापारी अशोक गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पदभार ग्रहण करते ही प्रदेश के 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अपने वादे को पूरा करते हुए सिद्ध कर दिया है कि वे जुबान के धनी व्यक्ति हैं और जो कहते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं। अशोक गर्ग ने कहा कि यह पहला मौका है जब प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। इतनी बड़ी संख्या में नौकरी मिलने से हर तरफ खुशी का माहौल है और लोग मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा का आभार जता रहे हैं। अशोक गर्ग ने कहा कि दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर किसानों को बड़ा लाभ पहुंचाया है। अशोक गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपए प्रति क्विंटल, जौ के समर्थन मूल्य में 130 रुपए, चना में 210 रुपए, मसूर में 275 रुपए सरसों में 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर किसानों की आमदन बढ़ाने का प्रयास किया है।

Advertisement

Advertisement