For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मंगल सिंह खरेटा की पुण्यतिथि पर होगी ‘हर घर पौधा’ अभियान की शुरूआत

11:48 AM Jun 02, 2024 IST
मंगल सिंह खरेटा की पुण्यतिथि पर होगी ‘हर घर पौधा’ अभियान की शुरूआत
भिवानी में शहीद किसान योद्धा मंगल सिंह खरेटा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देते युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 1 जून (हप्र)
पेड़-पौधे प्रकृति का श्रृंगार हैं। वृक्ष धरती व मानव जीवन का मुख्य आधार है तथा पृथ्वी पर निरंतर बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ शहीद किसान योद्धा मंगल सिंह खरेटा की प्रथम पुण्यतिथि पर 5 जून को गांव खावा स्थित शहीद किसान योद्धा मंगल सिंह खरेटा की समाधि स्थल व किसान भवन में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान ‘हर घर पौधा’ अभियान की शुरूआत मुख्यातिथि पहलवान बजरंग पुनिया द्वारा की जाएगी। समाधि स्थल के आस-पास 21 पौधे रोपित किये जाएंगे। यह बात ग्राम स्वराज किसान मोर्चा द्वारा संचालित गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट के महासचिव महेंद्र सिंह गोदारा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम को लेकर चलाए जा रहे निमंत्रण अभियान के दौरान ग्रामीणों से कही। गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट द्वारा गांव छपार, सरल, थिलौड़, पटौदी आदि गांवों में ग्रामीणों को निमंत्रण दिया।
इस दौरान उनके साथ ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा भी मौजूद रहे। इस मौके पर महेंद्र सिंह गोदारा ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा विभिन्न गांवों के स्कूल, श्मशान भूमि, मंदिरों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 10-10 पौधे रोपित किए जाएंगे। तथा प्रदेश भर के प्रत्येक जिला में 6 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य ट्रस्ट द्वारा लिया गया है, ताकि धरा को हरा-भरा बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान स्व. मंगल सिंह खरेटा के संघर्षपूर्ण जीवन को याद करने के अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों की शुरूआत भी की जाएगी, ताकि सही मायनों में स्व. खरेटा को श्रद्धांजलि दी जा सके। इस अवसर पर शमशेर जटान, अंकित ढुल, मनोज, अनुप ढुल, महाबीर, धोलिया चाहर, मा. सुरेंद्र, मोनू खान, रमेश, मा. कृष्णा पटौदी, अशोक भगासरा ,नंबरदार ओमप्रकाश, सरपंच चिंटू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×