किसानों की धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा : सुभाष सुधा
कुरुक्षेत्र, 12 अक्तूबर (हप्र)
पूर्व शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि किसानों की धान का एक-एक दाना खरीदने का काम किया जाएगा और लिफ्टिंग का कार्य भी तेजी से होगा ताकि मंडियों में धान एकत्रित न हो सके। मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पूर्व राज्य मंत्री शनिवार को थानेसर अनाज मंडी में धान खरीद कार्यों का जायजा ले रहे थे। इस मौके पर उन्होंने किसानों व आढ़तियों से भी बातचीत करते हुए धान की खरीद के बारे में जानकारी भी ली। संबंधित विभाग के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि बीते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा, पिपली व बाबैन मंडी का दौरा करते हुए किसानों व आढ़तियों की समस्याओं को सुना था और उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 17 प्रतिशत से कम धान की जो भी आवक मंडी में पहुंचेगी उसे संबंधित एजेंसी एमएसपी पर खरीदना सुनिश्चित करेगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतही सहन नहीं होगी।
इस मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा, डीएमईओ राजीव कुमार, मार्किट कमेटी सचिव हरजीत सिंह थानेसर, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एआईपीआरओ बलराम शर्मा के साथ-साथ संबंधित एजेंसी के अधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।