For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हर घर तिरंगा अभियान से हर वर्ग उत्साहित

06:45 AM Aug 15, 2023 IST
हर घर तिरंगा अभियान से हर वर्ग उत्साहित
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 14 अगस्त
आजादी अमृत महोत्सव के समापन श्रृंखला में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तत्वावधान में हर घर तिरंगा मुहिम में जिलावासी पूरे उत्साह के साथ भागीदार बन रहे हैं। स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अम्बाला में हर वर्ग जोश, उत्साह व उमंग से लबरेज नजर आ रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों पर स्वतंत्रता दिवस हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति का रंग चढ़ गया है। असंख्य लोगों ने अपने घरों पर आज सुबह ही राष्ट्रीय ध्वज लगाने का काम किया। दरअसल हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों को 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने का काम किया। इस अभियान के तहत सभी कार्यालयों पर भी सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराया जाना है। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला के सामाजिक, धार्मिक व औद्योगिक संस्थानों के साथ मिलकर पूरे जिला के सभी घरों व संस्थानों पर तिरंगा फहराने के लिए एकजुटता का परिचय देते हुए इस अभियान में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करनी है। डीसी डा. शालीन ने बताया कि अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। देशभक्ति की भावना जागृत करते हुए राष्ट्रीय एकता के प्रतीक राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान को प्रगाढ़ करते हुए प्रत्येक जनमानस को इस अभियान से जोड़ना ही लक्ष्य है।

राशन डिपो से 25 रुपए में मिलेगा तिरंगा

सरकार की ओर से मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा द्वारा डिपोधारकों द्वारा संचालित किए जा रहे राशन डिपुओं को तिरंगा बिक्री केंद्र बनाया गया है। जहां से एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कार् धारक लाभार्थी परिवार अपनी स्वेच्छा से 25 रुपए देकर राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा खरीद सकते हैं। डीसी डॉ. शालीन ने स्पष्ट किया कि डिपो धारक एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारक लाभार्थी परिवार को झंडा खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकता।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×