For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज भी महकता है हिंदुस्तान उनके गीतों से

08:11 AM Sep 28, 2024 IST
आज भी महकता है हिंदुस्तान उनके गीतों से
Advertisement

जयनारायण प्रसाद
लता मंगेशकर आज जीवित रहतीं, तो 94 साल की होतीं। लता का जन्म इंदौर में 28 सितंबर, 1929 को हुआ और निधन मुंबई में 6 फरवरी, 2022 को। उन्होंने 14 भाषाओं में 50,000 से ज्यादा गाने गाए। विश्व में सबसे ज्यादा गाना गाने वाली लता मंगेशकर ने वर्ष 1974 में ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ भी बनाया। लता मंगेशकर को संगीत की ‘स्वर कोकिला’ ऐसे ही नहीं कहा जाता। बहुत संघर्षों से महान गायिका बनी थीं लता मंगेशकर! उनके गाए कुछ बेहतरीन गानों पर एक नजर :
1940 का दशक
आएगा आने वाला, फिल्म ‘महल’ (1949) * हवा में उड़ता जाए, फिल्म ‘बरसात’ (1949)।
1950 के तराने
ठंडी हवाएं, फिल्म ‘नौजवान’ (1951)* मोहे भूल गए सांवरिया, फिल्म ‘बैजू बावरा’ (1951)* याद किया दिल ने, फिल्म ‘पतिता’ (1953)* आ जा सनम, फिल्म ‘चोरी चोरी’ (1956)* आ जा रे परदेसी, फिल्म ‘मधुमती’ (1958)।
1960 में गूंजे ये गीत
अजीब दास्तां है ये, फिल्म ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ (1960)* तेरा मेरा प्यार अमर, फिल्म ‘असली नकली’ (1962)* पिया तोसे नैना लागे रे, फिल्म ‘गाइड’ (1965) * बहारो मेरा जीवन भी, फिल्म ‘आखिरी खत’ (1966)*) रहें ना रहें हम, फिल्म ‘ममता’ (1966)* रुलाके गया सपना मेरा, फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ (1967)।
1970 के नगमें
चलते चलते, फिल्म ‘पाकीजा’ (1972)* बीती ना बिताई रैना, फिल्म ‘परिचय’ (1972)* इक प्यार का नगमा है, फिल्म ‘शोर’ (1972)* अब तो है तुमसे, फिल्म ‘अभिमान’(1973)* इस मोड़ से जाते हैं, फिल्म ‘आंधी’ (1975)* आजकल पांव जमीं पर, फिल्म ‘घर’ (1978)।
1980 के दौर में गाये गीत
ऐ दिले-नादां, फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ (1983) *तुझसे नाराज़ नहीं जिंदगी, फिल्म ‘मासूम’ (1983)* सिली हवा छू गई, फिल्म ‘लिबास’ (1988)।
1990 के कर्णप्रिय गीत
यारा सिली-सिली, फिल्म ‘लेकिन’ (1990) * दिल हूम हूम करें, फिल्म ‘रुदाली’ (1993)* कुछ ना कहो, फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ (1994)।

Advertisement

वो कामयाब फिल्में, जिनसे जुड़ी थीं लता

* महल (1949) : यह एक हॉरर फिल्म थीं। बांबे टाकीज वाले इस फिल्म के निर्माता थे। निर्देशक थे कमाल अमरोही। ‘महल’ के संगीतकार थे खेमचंद प्रकाश। ‘महल’ में लता मंगेशकर का गाया गाना था ‘आएगा आने वाला’ कर्णप्रियता के शिखर पर रहा।
* बरसात (1949) : फिल्म ‘बरसात’ के निर्देशक थे राजकपूर। इसमें लता मंगेशकर का गाया ‘हवा में उड़ता जाए’ काफी लोकप्रिय है। संगीतकार के तौर पर शंकर-जयकिशन की यह पहली फिल्म थीं।
* नौजवान (1951) : इस फिल्म का निर्देशन महेश कौल ने किया था। इसके संगीतकार थे सचिन देव बर्मन और गीतकार थे साहिर लुधियानवी। लता का गाया ‘ठंडी हवाएं लहरा के आए’ आज भी खूब सुना जाता है।
* बैजू बावरा (1952) : यह फिल्म मुगलकालीन एक ध्रुपद गायक की कहानी है। विजय भट्ट ने ‘बैजू बावरा’ का निर्देशन किया था। संगीतकार थे नौशाद। फिल्म में लता का गाया ‘मोहे भूल गए सांवरिया’ अब भी लोकप्रिय है।
* पतिता (1953) : अमिय चक्रवर्ती निर्देशित फिल्म ‘पतिता’ में शंकर-जयकिशन इस फिल्म के संगीतकार थे। इस फिल्म में ‘याद किया दिल ने’ युगल गीत था, जिसे लता और हेमंत कुमार ने गाया था।
* चोरी चोरी (1956) : इस फिल्म में ‘आ जा सनम’ एक युगल गीत है, जिसे लता और मन्ना डे ने मिलकर गाया था।
* मधुमती (1958) : विमल रॉय निर्देशित ‘मधुमती’ में सलिल चौधरी का कर्णप्रिय संगीत था। इसमें लता का खूबसूरत गाना है ‘आ जा रे परदेसी’।
* दिल अपना और प्रीत पराई (1960) : किशोर साहू निर्देशित ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ में पैसा कमाल अमरोही ने लगाया था और फिल्म में लता मंगेशकर का कर्णप्रिय गीत है ‘अजीब दास्तां है ये’।
* असली नकली (1962) : इस फिल्म के निर्देशक थे हृषीकेश मुखर्जी और संगीतकार थे शंकर-जयकिशन। इसमें लता मंगेशकर का एक मधुर गीत है ‘तेरा मेरा प्यार अमर’।
* गाइड (1965) : विजय आनंद निर्देशित फिल्म ‘गाइड’ में सचिन देव बर्मन संगीतकार थे। इस फिल्म में लता के गाए गाने खूब सुने जाते हैं।
* आखिरी खत (1966) : अभिनेता राजेश खन्ना की यह पहली फिल्म थीं। इस फिल्म में लता का प्यारा गीत है ‘बहारो मेरा जीवन भी संवारो’।
* ममता (1966) : लता का गाया ‘रहें ना रहें हम’ इसी ‘ममता’ फिल्म का गीत है।
* ज्वेल थीफ (1967) : यह विजय आनंद निर्देशित फिल्म थी, मूवी में शैलेन्द्र का लिखा एक गीत है ‘रुलाके गया सपना मेरा’ काफी कर्णप्रिय है।
* पाकीजा (1972) : यह अभिनेत्री मीना कुमारी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। ‘चलते चलते यूं ही कोई मिल गया था’ इसी फिल्म का एक खूबसूरत गीत है।
* परिचय (1972) : इस फिल्म में लता मंगेशकर का गाया एक गीत है ‘बीती ना बिताई रैना, बिरहा की छाई रैना’।

Advertisement
Advertisement
Advertisement