For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘विज’ नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं चली जाती हैं : विज

10:58 AM Nov 10, 2024 IST
‘विज’ नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं चली जाती हैं   विज
अंबाला छावनी में शनिवार को एक धर्मशाला का उद्घाटन करते परिवहन मंत्री अनिल विज। -निस
Advertisement

अंबाला, 9 नवंबर (हप्र)
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज नेे शनिवार को कहा कि दुष्ट आत्माएं कहीं भी घुस जाती हैं और किसी के भी शरीर में घुसकर उनसे गलत काम करवाती हैं। लेकिन मेरा नाम भी अनिल विज है, जैसे महावीर का नाम लेने से भूत-पिशाच भाग जाते हैं, वैसे ही अनिल विज का नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं चली जाती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दुष्ट आत्माओं ने हमें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए विकास कार्य रोक दिए थे।
विज अंबाला में गांव कलरहेड़ी धर्मशाला के शिलान्यास अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां पर एक अच्छी धर्मशाला बनाई जाएगी और यदि और भी धनराशि लगानी होगी तो लगाई जाएगी। विज ने आज अम्बाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों में 1.65 करोड़ रुपए की लागत से पांच कम्युनिटी सेंटरों व धर्मशालाओं का शिलान्यास किया। विज ने कहा कि किसी के करने से कुछ नहीं होता, लोगों को इस बात को मानना चाहिए अगर कर सकते हो तो कुछ भले का काम करो, जनता के हित का काम करो। उन्होंने कहा कि यह जो लोग अपनी ताकत से जनता को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं, उनको अंबाला छावनी की जनता ने सबक सिखा दिया और उनको सबक सीख भी लेना चाहिए कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाएं। विज ने कहा कि यह जो ईश्वर का चक्र चल रहा है, इसको कोई नहीं रोक सकता। इस मौके पर भाजपा नेता किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, रामबाबू यादव, नरेन्द्र राणा, फकीरचंद सैनी, भारत कोछर, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement