मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो सप्ताह बीत जाने पर भी नहीं बनी मेयर प्रत्याशी की बात

07:34 AM Jan 05, 2025 IST

लुधियाना 4 जनवरी ( निस)
लुधियाना नगर निगम के चुनाव हूए यद्यपि दो सप्ताह का समय हो गया है लेकिन न तो आज तक पंजाब सरकार नें उसके गठन हेतु कोई नोटिफिकेशन जारी किया है और न ही राजनीतिक दलों नें अपने मेयर पद के प्रत्याशियों संबंधी स्थिति स्पष्ट की है। उल्लेखनीय कि निगम के 95 सदस्यों वाले इस सदन में आम आदमी पार्टी 41 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी उभर कर आई है । लुधियाना नगर निगम के कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी छह विधायक आम आदमी पार्टी के होने के बावजूद अभी तक वह बहुमत का जुदाई आंकड़ा छू नहीं पाई है। कांग्रेस और भाजपा के क्रमशः 30 और 20 सदस्य पार्षद बनें हैं। कांग्रेस के शहरी प्रधान संजय तलवाड़ ने आम आदमी पार्टी को शहर की सत्ता से दूर रखने के लिए ‘ शहर हित ‘ का वास्ता देकर भाजपा के साथ मिलकर मेयर पद का संयुक्त उम्मीदवार घोषित करने का सार्वजनिक रूप से सुझाव दिया था। लेकिन भाजपा आलाकमान द्वारा इसे पूरी तरह से नाकार देने पर गेंद पुनः आप के पाले में आ गई है।
आप ने कांग्रेस और अकाली दल के एक-एक नवनिर्वाचित पार्षद को अपने खेमे में विधिवत शामिल कर लिया था लेकिन अकाली पार्षद दूसरे ही दिन अपनी पुरानी पार्टी में लौट आया। जबकि कांग्रेस पार्षद ने एक दिन मैं तीन बार पाला बदला लेकिन वह फिलहाल आम आदमी पार्टी में ही है। इस बीच आप के एक स्थानीय विधायक मदन लाल बग्गा नें इस चर्चा को पूरी तरह से यह कहकर खारिज कर दिया कि कोई भी विधायक कानून अनुसार मेयर बन ही नहीं सकता । विधायक को मेयर बनाने के लिए कानून में संशोधन की जरूरत है, जिसकी कोई संभावना नहीं है। बग्गा ने दावा कि रविवार के बाद उनकी पार्टी अपने मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा कर देगी । उन्होंने शहरी कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ के भाजपा से मिलकर संयुक्त मेयर बनाने के कथन को एक शोशा बताया। बग्गा नें कहा कि कांग्रेस के कई नवनिर्वाचित पार्षद आप में शामिल होने के लिए बेचैन हैं वह तो उनको कांग्रेस में बने रहने के लिए ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं।

Advertisement

Advertisement