For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

डेढ़ महीने बाद भी नहीं पहुंचा हर घर नल से जल

07:26 AM Mar 28, 2024 IST
डेढ़ महीने बाद भी नहीं पहुंचा हर घर नल से जल
Advertisement

समालखा, 27 मार्च (निस)
श्री श्याम बाबा की नगरी चुलकाना धाम में जन स्वास्थ्य विभाग की हर घर नल से जल योजना को लेकर डेढ़ महीने का समय बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं किया गया। गांव में बिछाई गई नयी पाइप लाइन से 2400 मकानों में से कुछ घरों में कनेक्शन तो कर दिए, लेकिन आज तक नयी पाइप लाइन से जल की सप्लाई चालू नहीं की गई। इतना ही नहीं पाइपलाइन बिछाने के नाम पर उखाड़ी गई 15 से 20 गलियों को समतल नहीं किया गया, जिससे गलियों में सीवरेज का काम शुरू नहीं हो सका। वहीं नयी पाइप लाइन में जगह-जगह से लीकेज है। इस कारण पुरानी पाइप लाइन से पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है। उपरोक्त जानकारी देते हुए गांव चुलकाना के सरपंच सतीश छौक्कर ने जन स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की‌ है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही डीसी से मिलकर विभाग की नाकामियों को उजागर करेंगे। आपको बता दें कि करीब एक माह पहले ही चुलकाना गांव को जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने गोद लिया है। वहीं, विभाग के एसडीओ ने ठेकेदारों व कर्मचारियों की बैठक लेकर 45 दिन के अंदर काम पूरा करने के दिशा निर्देश दिए।
जन स्वास्थ्य विभाग समालखा के एसडीओ मोहित शर्मा ने बताया कि ठेकेदारों व कर्मचारियों की बैठक लेकर 45 दिन के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 2400 में से करीब 2000 घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। काम पूरा होने पर नयी पाइप लाइन से सप्लाई चालू की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक दो सीवरेज बनाने का काम बाकी है, उसके बाद शेष बची गलियों को समतल करने का काम किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×