खट्टर की दो बार की घोषणा के बाद भी पार्क का निर्माण नहीं
होडल, 5 नवंबर (निस)
उत्तरप्रदेश से हरियाणा में प्रवेश करने पर हरियाणा प्रदेश के पहले शहर होडल में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दो बार स्थानीय बस अड्डे पर महाराजा अग्रसेन पार्क का निर्माण करने की घोषणा के बाद भी पार्क का निर्माण न होने के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होडल की लगभग 90 हजार की आबादी के बाद भी हरियाणा में शायद यह पहला शहर होगा जिसमें एक भी पार्क नहीं है। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के प्रधान राजेश गर्ग का कहना है कि पार्क निर्माण की घोषणा को अमलीजामा न पहनाने से नागरिकों में गहरी निराशा व्याप्त है। होडल के पूर्व विधायक व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा दो बार होडल पार्क में निर्माण की घोषणा करने के बाद भी पार्क का निर्माण न कर होडल विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। होडल के विधायक हरेंद्र सिंह का कहना है कि शीघ्र ही होडल की वर्षों से चली आ रही पार्क के निर्माण की मांग को पूरा करवाया जाएगा।