गढ़ी में स्टेडियम का 16 साल बाद भी निर्माण अधूरा
बलराम बंसल/निस
होडल, 22 अक्तूबर
गढ़ी पट्टी गांव में 16 साल से अधूरे पड़े खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य अब भी पूरा नहीं हुआ, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि पलवल के विधायक गौरव गौतम के खेल मंत्री बनने से स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा। 2007 में तत्कालीन विधायक उदयभान और मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा मंजूरी प्राप्त यह स्टेडियम, चारदीवारी तक ही सीमित रहा। बाद में पंचायत की समाप्ति और नगर परिषद के अधीन आने के कारण निर्माण कार्य रुक गया। इस अधूरे स्टेडियम पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, और चारदीवारी तोड़कर रास्ते बनाए गए हैं। खिलाड़ियों के पास अभ्यास स्थल न होने के कारण वे अपनी प्रतिभा दिखाने में असमर्थ हैं। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द इस स्टेडियम का निर्माण पूरा करने की मांग की है ताकि युवा खिलाड़ी पदक हासिल कर सकें।