For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सेक्टर 32 में लगा मिर्गी जागरूकता शिविर

10:17 AM Apr 09, 2024 IST
सेक्टर 32 में लगा मिर्गी जागरूकता शिविर
चंडीगढ़ में जीएमसीएच सेक्टर 32 में डा. इशरीन आहूजा और उनकी टीम मिर्गी जागरूकता शिविर में मरीजों की जांच करते हुए।-हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 अप्रैल (हप्र)
जीएमसीएच सेक्टर 32 में डा. इशरीन आहूजा और उनकी टीम ने मिर्गी जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें भारत की पहली मिर्गी रोगी प्रीति सिंह द्वारा टेडएक्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस कम ज्ञात अदृश्य विकार के बारे में रोगियों और उनकी देखभाल करने वालों को जागृत करने का सफल प्रयास था। मरीजों से सुश्री प्रीति सिंह ने बातचीत की और अपनी मिर्गी की कहानियां साझा कीं और उन्हें कभी हार न मानने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ओपीडी में 70-80 लोगों को बैंगनी मास्क और रबर बैंड उपहार में दिए गए, क्योंकि बैंगनी मिर्गी का रंग है। उन्हें मिर्गी के प्राथमिक उपचार के बारे में भी बताया गया और एक देखभालकर्ता के रूप में मिर्गी से पीड़ित किसी व्यक्ति की मदद कैसे की जाए इसकी भी जानकारी दी गई। इस उपचार योग्य दीर्घकालिक विकार का मुकाबला करने के लिए दवा के अनुपालन और न्यूरो चिकित्सक के पास नियमित दौरे के महत्व की जानकारी भी दी गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×