ईपीएफओ ने किया स्पेशल हेल्प डेस्क स्थापित
पानीपत, 6 नवंबर (वाप्र)
पेंशन लाभार्थियों की सुविधाओं के लिए ईपीएफओ पानीपत कार्यालय ने एक अलग हेल्प डेस्क बनाया गया है। इस हेल्प डेस्क का पानीपत के 59 हजार सक्रिय पेंशन धारक लाभ ले सकेंगे।
सभी ईपीएफओ पेंशन लाभार्थी करनाल कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी पेंशनधारक अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पूरे वर्ष में कभी नवीनीकरण करवा सकते हैं। उसकी वैधता एक वर्ष रहेगी। पहले प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में ही नवीनीकरण करवाना पड़ता है। अब किसी भी महीने में इसे अपडेट करवाया जा सकता है। पेंशन धारक को चाहिए कि वह जीवन प्रमाण पत्र को अपने जन्म माह में अपडेट करवा ले।
अभी काफी पेंशनर नवंबर माह में ईपीएफओ कार्यालय पहुंच रहे हैं। बुधवार 6 नवंबर को ही 103 जीवन प्रमाण अपडेट किए गए। सभी पेंशन लाभार्थियों को टोकन नंबर देकर उनको सभी संबंधित सुविधाएं प्रदान कराई गईं।