दो समुदाय के बीच विवाद में धार्मिक संगठनों की एंट्री
सोनीपत, 29 जून (हप्र)
सेक्टर-27 थाना क्षेत्र की कॉलोनी में पड़ोस में रहने वाले दो समुदाय के बीच शुरू हुए विवाद में अब धार्मिक संगठन भी कूद गए हैं। पीड़ित परिवार पर धार्मिक स्थल से हुए पथराव को लेकर धार्मिक संगठन ने अब समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल की वैधता पर सवाल उठाये हैं। धार्मिक संगठन ने पीड़ित के पक्ष में सोमवार को नगर निगम आयुक्त, डीसीपी और डीसी सोनीपत और मंगलवार को गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने का फैसला लिया, जिसमें बेटियों को न्याय दिलाने के साथ ही धार्मिक स्थल को हटवाने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। बहालगढ़ रोड स्थित कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने सेक्टर-27 थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था कि रविवार रात को उनकी बेटी की सगाई रुकवाने का प्रयास किया गया। घटना के बाद दूसरा समुदाय भी सामने आया है। उनका आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर पहले उनके साथ मारपीट की। उनकी तरफ से दलित पिछड़ा शोषित आवाज मंच के प्रदेशाध्यक्ष राजीव ने कहा कि मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।
इस बीच, विधायक सुरेंद्र पंवार ने पीड़ित पक्ष से मुलाकात की और मामले की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। उधर, मेयर निखिल मदान ने भी बृहस्पतिवार को पीडि़त परिवार से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया।