मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उद्यमिता, स्वरोजगार ही भारत को पूर्ण रोजगारयुक्त करने का रास्ता : बृजपाल

10:24 AM Oct 16, 2024 IST
अम्बाला में मंगलवार को आयोजित उद्यमिता प्रोत्साहन संगोष्ठी में शामिल मुख्य वक्ता एवं अतिथि।-हप्र

अम्बाला शहर, 15 अक्तूबर (हप्र)
स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान अम्बाला तथा डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी, महर्षि मारकंडेश्वर डीम्ड विश्वविद्यालय, मुलाना के तत्वावधान में एमएम फार्मेसी कॉलेज परिसर में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के रजिस्ट्रार एवं विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच अम्बाला बृजपाल रहे। उन्होंने कहा कि भारत को आर्थिक रूप से विश्व गुरु बनाने के लिए हमे आत्मनिर्भर बनना होगा तथा वैश्विक बाजार पर अपनी निर्भरता न के बराबर करनी होगी। ऐसा तभी संभव है जब हम जॉब सीकर न बन कर जॉब प्रोवाइडर बनें। हमें रोजगार ढूंढना नहीं है बल्कि अपना रोजगार स्वयं शुरू कर दूसरों को रोजगार देना है। उन्होंने लोकल से ग्लोबल का नारा दिया तथा साथ ही बताया कि हम नेशन फर्स्ट स्वदेशी मस्ट के सिद्धांत पर काम करते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने बताया कि भारत को पूर्ण रोजगार युक्त करने का एकमात्र रास्ता है उद्यमिता एवं स्वरोजगार।
इस संगोष्ठी में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व साइंस के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement