मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिलाओं में मतदान के प्रति उत्साह

08:06 AM Jan 20, 2025 IST
बाबैन में मतदान के कतार में खड़े मतदाता। -निस

बाबैन, 19 जनवरी (निस)
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए रविवार को बाबैन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए बाबैन ब्लाक में दो मतदान केंद्र बाबैन के राजकीय संस्कृति माडॅल सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाबैन में बूथ बनाए थे। दोनों मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान करने के लिए महिलाओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 14 के बाबैन ब्लाक के दोनों बूथों पर 1336 मतदाता थे। बाबैन थाना प्रभारी राजपाल ने पोलिंग बूथों पर जाकर हो रहे मतदान का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि चुनाव को शातिपूर्ण करवाने के पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement