For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस कर्मी के इंजीनियर बेटे की संदिग्ध हालात में मौत

06:46 AM Jan 23, 2025 IST
पुलिस कर्मी के इंजीनियर बेटे की संदिग्ध हालात में मौत
Advertisement

गुरुग्राम, 22 जनवरी (हप्र)
हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव अशोक विहार फेज-2 स्थित उनके घर के कमरे से बरामद किया गया, जबकि उनकी पत्नी अपनी बेटी के साथ गायब मिलीं। बुधवार को सेक्टर-5 थाने में मृतक की पत्नी और साले के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। मृतक की पहचान हिसार जिले के चंदन नगर गांव के मूल निवासी नवदीप सिंह (35) के रूप में हुई है।
नवदीप सिंह पत्नी सीमा और तीन साल की बेटी के साथ अपने अशोक विहार फेज-2 स्थित घर में रहता था। वह डीएलएफ क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। उनके पिता कृष्ण कुमार हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और हिसार जिले के बरवाला थाने में तैनात हैं।
मृतक के पिता सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार वे मंगलवार को नवदीप को फोन कर रहे थे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसी को सूचना दी, जिसने घर में जाकर देखा तो कमरे में नवदीप का शव पड़ा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस टीम पहुंची तो शव बिस्तर के पास फर्श पर पड़ा था। उसके गले में चादर बंधी हुई थी। उस वक्त घर में और कोई नहीं था। नवदीप की शादी 2015 में सीमा के साथ हुई थी। उनकी 3 साल की एक बेटी है।
मृतक के परिजनों ने झगड़े के बाद बेड शीट से गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई है। पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मृतक के पिता कृष्ण कुमार ने मृतक की पत्नी और साले पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता की शिकायत के बाद बुधवार को सेक्टर-5 थाने में मृतक की पत्नी सीमा और उसके साले के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सेक्टर-5 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर के अनुसार जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पत्नी और बेटी घर पर नहीं मिलीं। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement