रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक : सीमा त्रिखा
फरीदाबाद, 22 जनवरी (हप्र)
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर निर्वतमान पार्षद जितेन्द्र भडाना द्वारा वार्ड 22 और 23 में विशाल रथयात्रा व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा व निर्वतमान पार्षद जितेन्द्र भडाना ने हनुमान मंदिर में श्रीराम की आरती उतारी।
इसके बाद राम रथयात्रा मीणा मंदिर, केला देवी मंदिर, शिव मंदिर डी-ब्लॉक, मेन मार्किट लकड़पुर, पार्षद कार्यालय लकड़पुर, लकड़पुर गांव होते हुए काली देवी मां मंदिर और वापस हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई, जहां पर हवन के बाद भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक है। हम सभी को भगवान श्रीराम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर जितेन्द्र भडाना ने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास के धार्मिक स्थलों व मंदिरों को स्वच्छ बनाएं और मंदिरों व घरों में राम ज्योति अवश्य जलाएं और खुशियां मनाएं। कार्यक्रम के पश्चात सीमा त्रिखा और जितेन्द्र भडाना ने बेसहारा महिलाओं को राशन बांटा।