मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनीमाजरा में उड़ रही अतिक्रमण नियमों की धज्जियां, इन्फोर्समेंट विभाग गहरी नींद में

08:18 AM Dec 04, 2024 IST
मनीमाजरा में हुए अवैध अतिक्रमण का दृश्य। -हप्र

एस अग्निहोत्री/हप्र
मनीमाजरा, 3 दिसंबर
मनीमाजरा में अवैध अतिक्रमण में नियमों की धज्जियां उड़ रही है, बावजूद इसके इंफोर्समेंट विभाग गहरी नींद सो रहा है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। जानकारी के मुुताबिक मनीमाजरा के बस स्टेंंड के निकट फुटपाथ पर आए दिन लगने वाली अवैध वेंडर मार्केट में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग वाहनों को सड़क पर खड़ा करते हैं जिससे यहां यातायात नियमों की अनदेखी होने से हादसे बढ़ रहे है।
इसके अलावा अस्पताल, स्कूल, कब्रिस्तान व बस स्टैंड के आसपास अवैध वेंडर सैकड़ों की तादाद में खड़े रहते हैं लेकिन इंफोर्समेंट विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। मनीमाजरा के कई दुकानदारों ने आरोप लगाया कि अगर उनकी दुकानों के बाहर सामान पड़ा होता है तो इन्फोर्समेंट विभाग चालान काटने में देर नहीं लगाता, लेकिन अवैध वेंडरों को कोई कुछ नहीं कहता।
मनीमाजरा रेजिडेंट‍्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चितरंजन चंचल ने कहा कि अवैध वेंडरों की ओर नियमों से ज्यादा जगह घेरी होती है और वहां पर टेंट लगा कर दुकानें चल रही है। इसके अलावा रात को भी सामान नहीं उठाया जाता और लोग रात को भी फुटपाथ का प्रयोग नहीं कर पाते।

Advertisement

‘वेंडिंग जोन पर लगाया पैसा हो रहा है बर्बाद’

मनीमाजरा व्यपार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि मनीमाजरा में नगला मोहल्ला के निकट और आईटी पार्क ऐरिया में लाखों रुपए खर्च करके वेंडिंग जोन बनाए गए है, लेकिन वहां आज तक वेंडर नहीं बैठे और सड़कों पर कब्जा जारी है जिससे सरकारी वेंडिंग जोन में खर्च किया गया लाखों रुपए ऐसे ही बर्बाद हो रहा है।

सीबीआई करे जांच, निकलेगा घोटाला

भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा लाली ने कहा कि मनीमाजरा में वैडिंग जोन के नाम पर चल रहे अवैध अतिक्रमण की जांच सीबीआई करे तो बड़ा घोटाला सामने आयेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध रूप से सरकारी जगह पर बैठे लोगों को हटाने के लिए विभाग कुछ नहीं कर रहा है और अधिकारी हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रहे है।

Advertisement

Advertisement