मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गैंगरेप के आरोपी के साथ मुठभेड़, गिरफ्तार

05:21 AM Dec 27, 2024 IST

फरीदाबाद, 26 दिसंबर (हप्र)
बीते 23 दिसंबर की रात को ड्यूटी से घर जाते समय एक युवती को किडनैप करके गैंगरेप के मामले में अपराध शाखा टीम ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में प्रेसवार्ता के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने बताया कि 23 दिसंबर की रात को महिला ड्यूटी के बाद अपने घर जा रही थी। जब वह ऑटो से उतरी तो पहले से ही खड़े 3 व्यक्तियों ने पीड़िता का अपहरण कर ट्रक में बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। 48 घंटे की मेहनत के बाद निरीक्षक अनिल के नेतृत्व में अपराध शाखा टीम ने अपराधियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। टीम को सूचना मिली थी कि चांदी वाला बाग अमृता अस्पताल के पास आरोपी मौजूद है। टीम वहां पहुंची तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। अपराध शाखा टीम ने जबावी कार्रवाई की तो आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी को काबू किया गया और सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अदालत ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। एक अन्य आरोपी राजकुमार निवासी नचौली को भी गिरफ्तार किया है।

Advertisement

Advertisement