मुक्तसर साहिब में मुठभेड़, लॉरेंस गिरोह के 3 गुर्गे गिरफ्तार
बठिंडा, 12 जनवरी (निस)
मुक्तसर साहिब के गांव लुबानियावाली में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से एक करोड़ की फिरौती मांगने के आरोपी तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार गांव रूपाणा स्थित एक मिल ठेकेदार को दो दिन पहले फोन पर धमकी देकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। आरोपियों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्री मुक्तसर साहिब के नजदीक रूपाणा गांव स्थित मिल के ठेकेदार से फोन पर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने उक्त लोगों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और जिसमें फिरौती मांगने वालों से 15 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।
एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि फिरौती मांगने वालों ने पीड़ित को पैसे लेने के लिए आज लुबानियावाली गांव में बुलाया था, इसलिए पहले से बिछाए गए जाल के अनुसार पुलिस पार्टी पीड़ित के साथी के साथ पहुंची। उन्होंने बताया कि तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर पैसे लेने आए। जब उन्हें पता चला कि पुलिस ने इन्हें घेर लिया है तो इनमें से एक ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो उनके एक साथी सुखमंदर सिंह को गोली लग गयी और वह गिर गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भागने की कोशिश कर रहे सुखमंदर सिंह के दो अन्य साथियों लखवीर सिंह और सरवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।