For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बढ़ाए जाएंगे रोजगार के अवसर, शिक्षा और स्वास्थ्य में अग्रणी होगा जींद : कृष्ण मिड्ढा

10:36 AM Nov 18, 2024 IST
बढ़ाए जाएंगे रोजगार के अवसर  शिक्षा और स्वास्थ्य में अग्रणी होगा जींद   कृष्ण मिड्ढा
जींद के दौरे के दौरान रविवार को लोगों के बीच पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा।- हप्र
Advertisement

जींद, 17 नवंबर (हप्र)
विधानसभा उपाध्यक्ष और जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अपने तीन दिवसीय धन्यवाद दौरे के अंतिम दिन रविवार को कंडेला, जीतगढ़, रूपगढ़, कैरखेरी और अहिरका में सभाओं को संबोधित किया।
दौरे में डॉ मिड्ढा ने कहा कि बाहरी क्षेत्रों के कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए जींद की जनता को बहकाकर धरना-प्रदर्शन करवाते हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं। जनता धरने और प्रदर्शन जैसी गतिविधियों से दूर रहकर अपने बच्चों की शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य पर ध्यान केंद्रित करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जींद और उसके गांवों में जितना विकास कार्य हुआ है, वह दूसरी किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
डॉ. मिड्ढा ने कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर जनता ने जो विश्वास जताया है, उसे मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में और अधिक मजबूत किया जाएगा। भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में नयी योजनाओं के माध्यम से हर गांव और हर युवा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
जींद के औद्योगिक विकास की ओर कदम बढ़ाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें और उनका भविष्य उज्ज्वल हो। सरकार का यह वादा है कि जींद को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement