मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनाव में कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिए करेंगे वोट : मामराज

10:36 AM Sep 10, 2024 IST
इन्द्री स्थित बिजली घर में पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रधान मामराज के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन करते कर्मचारी। -निस

इन्द्री (निस) : पेंशन बहाली संघर्ष समिति के खंड प्रधान मामराज की अगुवाई में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने सोमवार को काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन किया। मामराज ने कहा कि सरकार ने पेंशन के संवैधानिक अधिकार से कर्मचारियों को वंचित कर रखा है। पहले सरकार एनपीएस की तारीफ करते नहीं थकती थी, अब केन्द्र सरकार ने एनपीएस के साथ यूपीएस लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांग एक सुर में ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम है। जब तक पुरानी पेंशन नहीं मिलती, तब तक कर्मचारियों का गुस्सा कम होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि ओपीएस को लेकर रोहतक में 8 सितंबर को होने वाले पेंशन तिरंगा मार्च की प्रशासन ने अनुमति वापस ले ली। इसको लेकर भी कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सबसे बड़ा मुद्दा है। सभी कर्मचारी, उनके परिवार व समाज एक सुर में ‘वोट फॉर ओपीएस’ करेंगे। इस मौके पर मामराज, संदीप, दिलबाग, कुलदीप कुमार, राकेश कुमार मनोज एएफएम आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement