मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हर महीने के आखिरी चार दिन ही होंगे कर्मचारियों के तबादले

12:38 PM Jun 30, 2023 IST
Advertisement

शिमला, 29 जून (निस)

हिमाचल प्रदेश में अब हर वक्त कर्मचारियों पर तबादलों की तलवार नहीं लटकी रहेगी। प्रदेश में अब महीने के अंतिम चार दिनों में ही कर्मचारियों के तबादले होंगे। हालांकि विशेष परिस्थितियों में अन्य कार्य दिवसों पर भी तबादले हो सकेंगे। तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से नए दिशा निर्देश जारी हुए हैं। निर्देशों से कहा गया है कि अधिकारी अब हर महीने 25 अथवा 26 तारीख को तबादलों की फाइल मुख्यमंत्री की मंजूरी को भेजेंगे। निर्देशों में कहा गया है कि इनकी अवहेलना करने पर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ऐसे दिशा-निर्देश इसलिए जारी हुए हैं ताकि सरकारी कामकाज पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। अकसर देखा गया है कि नेता एवं सरकारी कर्मचारी अकसर तबादलों की सिफारिश लेकर सचिवालय या मुख्यमंत्री आवास पहुंचते हैं। ऐसे में सरकारी कामकाज में व्यवधान आता है। मौजूदा समय में कर्मचारियों के सामान्य तबादलों पर प्रतिबंध है। हालांकि इसके बावजूद मुख्यमंत्री विशेष परिस्थिति में तबादलों को करने के लिए अधिकृत है। तबादलों पर लगे प्रतिबंध के बावजूद मुख्यमंत्री कार्यालय और आवास पर फरियादी पहुंच रहे हैं। नई व्यवस्था से अब तबादलों की प्रक्रिया पर अंकुश लग सकेगा। यानि अब तबादलों से संबंधित फाइलें महीने के अंतिम 4 दिन ही मुख्यमंत्री के पास अधिकांश तौर पर पहुंचेगी।

Advertisement

ट्रांसफर को लेकर कोई साफ नीति या नियम नहीं

हिमाचल में तबादलों को लेकर कोई साफ नीति अथवा नियम नहीं हैं। सचिवालय में साल भर मंत्रियों के पास तबादले करवाने वालों का तांता लगा रहता है। मुख्यमंत्री कार्यालय हो अथवा उनका आवास मुलाकात करने वाला हर दूसरा व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ तबादलों को लेकर ही अपनी फरियाद के साथ पहुंचता है। आलम यह है कि तबादलों की फाइलें महीनों तक नहीं निकल पाती। अफसरशाही का भी अधिकांश वक्त तबादलों की फाइलें क्लीयर करवाने में व्यतीत हो रहा है। लिहाजा अब सरकार को इस मामले में सख्ती बरतनी पड़ी है।

Advertisement
Tags :
आखिरीकर्मचारियोंतबादलेमहीनेहोंगे
Advertisement