बकाया वेतन को लेकर कर्मचारियों ने फिर दिया धरना
05:03 AM Mar 18, 2025 IST
बहादुरगढ़, 17 मार्च (निस)
बकाया वेतन को लेकर ठेकेदार के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के बाहर फिर धरना-प्रदर्शन कर रोष जताया। धरनारत कर्मचारियों ने ठेकेदार व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए 3 माह का बकाया वेतन देने की मांग की। कर्मचारियों ने चेताया कि अगर जल्द ही उनका बकाया वेतन नहीं मिला तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। कर्मचारियों ने कहा कि वे कई बार प्रदर्शन कर चुके, मगर उनका बकाया वेतन नहीं दिया जा रहा।
Advertisement
Advertisement