For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘विधानसभा चुनावों के प्रशिक्षण कार्य को गंभीरता से लें कर्मचारी’

10:39 AM Sep 09, 2024 IST
‘विधानसभा चुनावों के प्रशिक्षण कार्य को गंभीरता से लें कर्मचारी’

कुरुक्षेत्र, 8 सितंबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव 2024 को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए प्राजाइडिंग ऑफिसर और सहायक प्रोजाइडिंग ऑफिसर की ड‍्यूटियां लगाई गई हैं। इन सभी अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के कार्य को गंभीरता से लेना है क्योंकि चुनावों की यह ड‍्यूटी अति महत्वपूर्ण है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोगपाल रविवार को लघु सचिवालय एनआईसी कार्यालय में रेंडमाइजेशन की मीटिंग में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले चुनाव तहसीलदार सरला कौशिक, डीआईओ विनोद सिंगला, एडीआईओ भारती ने उपायुक्त के साथ-साथ पिहोवा रिटर्निंग अधिकारी अमन कुमार, थानेसर विस क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कपिल शर्मा, लाडवा के रिटर्निंग अधिकारी नसीब कुमार व शाहबाद के रिटर्निंग अधिकारी विवेक चौधरी के समक्ष पीओ, एपीओ, पोलिंग ऑफिसर, सुपरवाइजर और माइक्रो आब्जर्वर की विधानसभा क्षेत्र अनुसार ड‍्यूटी के लिए रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 को सभी अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से लें और अपनी ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement