For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

08:21 AM Jul 04, 2023 IST
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
भिवानी में सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 3 जुलाई (हप्र)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने हूडा पार्क में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। इसके बाद वहां से नारेबाजी करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल के कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन दिया। कर्मचारियों का नेतृत्व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के राज्य प्रधान विश्वनाथ शर्मा ने किया।
कृषि मंत्री को दिये ज्ञापन में जयबीर घणघस, नरेंद्र धीमान, यशपाल देसवाल, जयबीर नाफरिया, सूरजमल लेघां ने संयुक्त रूप से बताया कि केंद्र ने 2004 व राज्य में 2006 सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन को सरकारी खजाने पर आर्थिक बोझ बताकर बंद किया गया। न्यू पेंशन स्कीम लागू की गई जिसमें सरकार 14 प्रतिशत व 10 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन से अंश काटा जाता है। सरकार ने सारा पैसा शेयर मार्केट में लगा रखा है। शेयर मार्केट मालिकों को बहुत फायदा हो रहा है जबकि इस स्कीम से कर्मचारियों को नाममात्र 1000 से 4500 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिल रही है। अगर सरकार न्यू पेशन स्कीम के तहत जमा राशि को शेयर मार्केट में लगाने की बजाय अपने सरकारी खजाने में रखे तो ये अरबों रुपया देश के विकास में काम आ सकता है और कर्मचारियों को पेंशन भी दी जा सकती है।
दूसरी ओर लोकसभा व विधानसभा के सदस्य 80000 रुपये से लेकर 4 लाख तक प्रतिमाह पेंशन ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अति शीघ्र पुरानी पेंशन नीति लागू करे। सरकार हरियाणा कौशल रोजगार विभाग को तुरन्त भंग करे।
इस अवसर पर समीर सांगवान, जगमेंद्र छिल्लर, संजय फोगाट, विक्रम,राजेश जांगड़ा, संजय मिश्रा, अनिल,विनोद परमार, रामकुमार सराय, लखमी राम, बालकिशन शर्मा, प्रवीण, दिनेश, राजबीर कलानौर, रमेश यादव , सुशील, सज्जन शर्मा, बिजेन्द्र मिताथल, राजू तालु आदि कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement