थर्मल पावर प्लांट, खेदड़ के कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन
10:36 AM Sep 10, 2024 IST
बरवाला, 9 सितंबर (निस)
राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के आह्वान पर प्लांट में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रोष जताते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि रोहतक में आयोजित होने वाली ओपीएस तिरंगा मार्च की अनुमति को प्रशासन ने बिना किसी कारण के तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया इसलिए पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा ने पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी वोट फॉर ओपीएस का अभियान चलाया जाएगा। आज इस प्रदर्शन में नरेश जांगड़ा प्रधान, सुरेश सहारण सचिव, सत्यवान खटकड़, वीरेंद्र नैन, राजेंद्र बेरवाल, अनिल आर्य खेदड़ आईटी सेल आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement