मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्मचारियों को दो महीने से नहीं मिला वेतन

10:25 AM Oct 01, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 सितंबर (हप्र)
सोमवार को दलित रक्षा दल व जस्टिस सफाई कर्मचारी यूनियन ने नगर निगम में सफाई के काम को ठेके पर करने वाली एक निजी कंपनी के सफाई सेवकों को दो महीने से वेतन न मिलने पर प्रदर्शन किया। नरेंद्र चौधरी और भगत तिसावर ने बताया कि चंडीगढ़ प्रसासन और नगर निगम को गत शनिवार को अवगत करवा चेतावनी दे दी गई थी कि अगर सोमवार तक वेतन नहीं मिला तो गवर्नर हाउस का घेराव किया जाएगा।
चौधरी व तिसावर ने कहा कि सोमवार सुबह 9 बजे नगर निगम में काम कर रही कंपनी के सैकड़ों सफाई सेवकों के साथ रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि न तो वेतन उनके खाते में डाला गया और न ही नगर निगम का कोई भी अधिकारी आश्वासन देने के लिए पहुंचा। जब प्रदर्शनकारी गवर्नर हाउस की ओर बढ लगे तो पुलिस ने बैरियर लगा कर रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी बैरियर को लांघते हुए आगे बढ़ गए । पुलिस द्वारा दलित रक्षा दल के अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी व अन्य पर कार्रवाई की गई। चौधरी ने बताया कि निगम के आयुक्त ने आश्वासन दिया कि शाम तक आपका वेतन आ जायेगा। उनके इस आश्वसान के बाद प्रदर्शनकार्यो ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

Advertisement

Advertisement