यूपीएस से संतुष्ट नहीं कर्मचारी, कांग्रेस लागू करेगी ओपीएस : हुड्डा
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 28 अगस्त
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई ‘यूनिफाइड पेंशन स्कीम’ (यूपीआई) से कर्मचारी संतुष्ट नहीं हैं। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा। कांग्रेस अपने घोषणा-पत्र में भी बाकायदा इस मांग को शामिल करेगी और प्राथमिकता के आधार पर इसे पूरा किया जाएगा।
ओपीएस की मांग को लेकर बुधवार को पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि नयी योजना में न एकमुश्त राशि मिलती और न ही पेंशन। हुड्डा ने कहा कि इसीलिए कर्मचारियों की मांग के मद्देनजर कांग्रेस शासित राज्यों ने उन्हें ओपीएस का लाभ देना शुरू किया। अब हरियाणा के कर्मचारियों को भी कांग्रेस सरकार ओपीएस का लाभ देने जा रही है।
हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह कर्मचारी विरोधी है। उसने हर बार कर्मचारियों की आवाज को लाठी के जोर पर दबाया है।