For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तीसरे बांगर उत्सव के लिए हुई बैठक, 51 सदस्यीय कमेटी गठित

08:12 AM Nov 29, 2024 IST
तीसरे बांगर उत्सव के लिए हुई बैठक  51 सदस्यीय कमेटी गठित
उचाना में बांगर उत्सव कार्यक्रम को लेकर मीटिंग लेते चौ. बीरेंद्र सिंह। -हप्र
Advertisement

उचाना (जींद) 28 नवंबर (हप्र)
सामाजिक सद्भावना, समरसता और बंधुत्व को मजबूती देने के लिए उचाना के राजीव गांधी कॉलेज में नव वर्ष पर तीसरे बांगर उत्सव के आयोजन होगा। इस आयोजन को लेकर बृहस्पतिवार को उचाना के राजीव गांधी कॉलेज में मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने की। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वामी राघवानंद की अध्यक्षता में 51 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। इसमें होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए भी समितियों का गठन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद प्रतियोगिताओं, भाषण, वाद-विवाद, लोक नृत्य, गायन, क्षेत्र के विकास को दर्शाती अनेकों प्रदर्शनियों के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सकारात्मक भागीदारी को लेकर प्रेरित किया गया। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह आयोजन पूरी तरह से गैर राजनीतिक है। नव वर्ष पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मकसद सामाजिक सद्भावना, बंधुत्व एवं समरता के साथ-साथ लोगों में अपनी संस्कृति एवं अपने परपंरागत खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
बैठक में पूर्व मंत्री रामभज लोधर, देवव्रत ढांडा, रामफल खटकड़, डॉ. दलबीर खर्ब, दिलबाग श्योकंद, राजबीर बुडायन, भारत भूषण गर्ग, जयभगवान गोयल, खंजाची लाल, प्रवीण खापड़, सुदेश नगूरां, मोनिका, धर्मबीर आर्य, बलजीत पूनिया, डॉ. जुगमिंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, आईएस लाखलान, सुरेश अत्री, सुरेंद्र गर्ग, राममेहर दनौदा, डॉ. राजेश श्योकंद मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement