मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगर परिषद क्लर्क की पिटाई से भड़के कर्मचारियों ने दिया धरना

08:54 AM Nov 20, 2024 IST
भिवानी नगर परिषद के बाहर मंगलवार को धरने पर बैठे कर्मचारी।-हप्र

भिवानी, 19 नवंबर (हप्र)
भिवानी नगर परिषद के एक पार्षद प्रतिनिधि द्वारा क्लर्क को कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिए जाने के विरोध में कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दी और नगर परिषद के मुख्य द्वार को बंद करके धरना शुरू कर दिया। क्लर्क ने शहर थाना पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत दी है। हड़ताली कर्मियों का कहना है कि अगर मामला दर्ज नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे। हालांकी पार्षद प्रतिनिधि का दावा है कि उनका समझौता हो चुका है। नगर परिषद कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पूरा दिन काम-काज ठप रहा। पीड़ित क्लर्क संदीप ने कहा कि वह अपनी सीट पर बैठा हुआ था। इसी दौरान कमरे में पार्षद का बेटा आया और उससे गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उसने बेवजह उसे थप्पड़ जड़ दिया। क्लर्क ने कहा कि उसके पास पार्षद का कोई काम पेंडिंग नहीं है।
पार्षद प्रतिनिधि ने पिटाई के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि वह कई दिन से क्लर्क संदीप को किसी काम के लिए कॉल कर
रहा था लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उल्टा उसके साथ बदतमीजी की थी।
उधर कर्मचारी नेता जयहिंद ने कहा कि जब तक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जाता, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर सुनवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में नगर परिषद कर्मचारी धरना देंगे।

Advertisement

Advertisement