मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्मचारियों और पेंशनरों ने निकाली सरकार के खिलाफ रोष रैली

09:09 AM Aug 19, 2024 IST

बरनाला, 18 अगस्त (निस)
बरनाला में सरकारी कर्मचारी और पेंशनर सांझा फ्रंट ने रोष रैली की। कर्मचारियों ने आप सरकार पर वादे पूरे न करने के आरोप लगाए। पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर व मुलाजिम सांझा फ्रंट के कन्वीनर भजन सिंह ने कहा कि आज रैली में पेंशनरों की लंबित मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुलाजिमों व पेंशनरों की कोई भी मांग नहीं मानी। आज राज्य का हर वर्ग मांगों के लिए संघर्ष का रास्ता अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने से पहले वादा किया था कि कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर किया जाएगा लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं हुआ।
सरकार ने भले ही कुछ मुलाजिमों को रेगुलर कर दिया है लेकिन उनकी बहुत कम तनख्वाह बढ़ाई गई है, जबकि अन्य कोई भी सहूलियत उन्हें नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन भी बहाल नहीं की। पेंशनरों की तीन डीए की किस्तें अभी तक नहीं मिलीं।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो आने वाले उपचुनाव में सरकार का विरोध किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement