बिजली ट्रांसफार्मर चोरी, गांव टोंका में पेयजलापूर्ति ठप
हथीन, 9 जनवरी (निस)
हथीन उपमंडल के गांव टोंका से बिजली ट्रांसफार्मर चोरी हो गया। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति करने वाले ट्यूबवैल पर लगा यह ट्रांसफार्मर बीती 7 जनवरी की रात चोरी हुआ। ट्रांसफार्मर चोरी होने से गांव टोंका और इसके आसपास के गांवों में पीने के पानी की सप्लाई बंद हो गई है। लोगों को पानी के लिए लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ जसवीर की शिकायत पर उटावड़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
एसडीओ जसवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गांव टोंका से 25 केवीए ट्रांसफार्मर चोरी हो गया। पब्लिक हेल्थ के इस ट्रांसफार्मर के चोरी होने से आसपास के गांवों में पेयजलापूर्ति ठप हो गई है। चोरी की सूचना बिजली वितरण निगम के कर्मचारी एएलएम साहिद ने फोन पर जेई प्रेम कुमार को दी की। उन्होंने बताया कि गांव टोंका में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का 25 केवीए ट्रांसफार्मर अज्ञात आरोपियों ने बीती 7 जनवरी की रात को चोरी कर लिया है। ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा दिया है जिससे विभाग को लगभग 82495 रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला है।
याद रहे कि जिला के अंदर बीते साल में 20 से ज्यादा ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए गए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के पेयजलापूर्ति टूयबवैलों पर लगी केबल और स्टार्टर भी चोरी किए जा रहे हैं।