मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली टीम के सदस्य को बंधक बनाकर पीटा

01:06 PM Aug 31, 2021 IST

सोनीपत, 30 अगस्त (निस)

Advertisement

जिला के गांव सोहटी में सोमवार को बिजली चोरी के मामले में जांच के लिए पहुंची बिजली निगम की टीम के सदस्य को बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंकर बिजली कर्मी को छुड़वाया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिजली निगम सब डिविजन सैदपुर के एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि निगम की तरफ से बिजली रोको अभियान चलाया हुआ है। एक टीम को सोहटी गांव में जांच के लिए भेजा गया था। टीम ने एक उपभोक्ता रामबीर के घर साथ लगते खंभे से डायरेक्ट तार लगी देखी तो उसका दरवाजा खटखटाकर उसके मीटर बारे जानकारी ली। मीटर नंबर जांच करने पर गलत मिला। वह मीटर नंबर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर था। ऐसे में टीम दोबारा से 29 अगस्त की रात करीब दस बजे जांच करने सोहटी गांव स्थित रामबीर के घर पहुंची।

एसडीओ ने मुकदमा दर्ज कराया

Advertisement

जेई आनंद बंसल की अगुवाई में सुरेश, नरेंद्र, प्रतीक, संतोष व विकास शामिल थे। मीटर की जांच करने के दौरान खुद रामबीर भी मौके पर आ गया, जिसने एएलएम संतोष को बंधक बना लिया और उसकी पिटाई की। बाद में पुलिस ने पहुंचकर छुड़वाया। संतोष ने बताया कि रामबीर व उसके परिवार सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की है जिसे अस्पताल में भती करवाने के साथ ही एसडीओ अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया।

Advertisement
Tags :
‘बिजलीबनाकरसदस्य,