बिजली टीम के सदस्य को बंधक बनाकर पीटा
सोनीपत, 30 अगस्त (निस)
जिला के गांव सोहटी में सोमवार को बिजली चोरी के मामले में जांच के लिए पहुंची बिजली निगम की टीम के सदस्य को बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंकर बिजली कर्मी को छुड़वाया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिजली निगम सब डिविजन सैदपुर के एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि निगम की तरफ से बिजली रोको अभियान चलाया हुआ है। एक टीम को सोहटी गांव में जांच के लिए भेजा गया था। टीम ने एक उपभोक्ता रामबीर के घर साथ लगते खंभे से डायरेक्ट तार लगी देखी तो उसका दरवाजा खटखटाकर उसके मीटर बारे जानकारी ली। मीटर नंबर जांच करने पर गलत मिला। वह मीटर नंबर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर था। ऐसे में टीम दोबारा से 29 अगस्त की रात करीब दस बजे जांच करने सोहटी गांव स्थित रामबीर के घर पहुंची।
एसडीओ ने मुकदमा दर्ज कराया
जेई आनंद बंसल की अगुवाई में सुरेश, नरेंद्र, प्रतीक, संतोष व विकास शामिल थे। मीटर की जांच करने के दौरान खुद रामबीर भी मौके पर आ गया, जिसने एएलएम संतोष को बंधक बना लिया और उसकी पिटाई की। बाद में पुलिस ने पहुंचकर छुड़वाया। संतोष ने बताया कि रामबीर व उसके परिवार सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की है जिसे अस्पताल में भती करवाने के साथ ही एसडीओ अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया।