मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू नहीं होने से बिजली पेंशनर नाराज

09:15 AM Dec 15, 2024 IST
गुरुग्राम में शनिवार को हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सदस्य अपनी मांगों को लेकर धरना देते हुए। - हप्र

गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की मासिक बैठक सेवानिवृत सुपरिटेंडेंट जगदीश प्रसाद माथुर की अध्यक्षता में महरौली रोड स्थित बिजली निगम के विश्राम गृह में आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत में दिवंगत बिजली पेंशनर्स परिवार के सदस्य सुंदर दास गांधी की धर्मपत्नी सरोज गांधी की पुण्य आत्मा के लिए सभी ने खड़े होकर दो मिनट मौन धारण किया। एसोसिएशन के महासचिव बनवारी लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली पेंशनर्स को अभी तक कैशलेस चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाई है, जिससे सरकार के प्रति उनकी नाराजगी और आक्रोश बढ़ रहा है।
शर्मा ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता है, लेकिन सरकार पिछले तीन वर्षों से कैशलेस सुविधा लागू करने की बात कर रही है, बावजूद इसके पेंशनर्स को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने पेंशनर्स को कॉम्यूटेशन पेंशन कोर्ट केस, नोशनल इंक्रीमेंट कोर्ट केस और पेंशन पोर्टल, आई कार्ड आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
बैठक को चंद्रपाल शर्मा, पीसी जैन, धनीराम, देवराज, रामेश्वर शर्मा, रमेश कुमार, वाईआर मनचंदा समेत अन्य पेंशनर्स नेताओं ने भी संबोधित किया।
सभी ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा का तुरंत क्रियान्वयन नहीं किए जाने पर सरकार के प्रति नाराजगी जताई। वक्ताओं ने पेंशनर्स की लंबित मांगों जैसे 65-75 वर्ष के पेंशनर्स की पेंशन में बढ़ोतरी, कैशलेस चिकित्सा सुविधा का शीघ्र लागू होना, फैमिली पेंशनर्स को एलटीसी की सुविधा और कार्यरत कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को मुफ्त बिजली यूनिट देने की मांग उठाई।

Advertisement

Advertisement