सामूहिक अवकाश पर रहे बिजली कर्मचारी, कामकाज ठप
बठिंडा, 11 सितंबर (निस)
मांगों के लिए संघर्ष करने वाले पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के कर्मचारी अब सरकार के खिलाफ तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विभिन्न कार्यालयों में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से नियमित कामकाज ठप हो गया। बठिंडा में भी कर्मचारी पंजाब सरकार और पावरकॉम के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।
टेक्निकल सर्विसेज यूनियन भंगल, पंजाब से संयुक्त, बिजली कर्मचारी एकता मंच और जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बठिंडा सर्कल के सभी बिजली कर्मचारियों की सामूहिक छुट्टी के कारण 66 केवी लाइनें बंद रहीं इससे कई गांवों और शहरों की आपूर्ति प्रभावित हुई।
टेक्निकल सर्विस यूनियन सर्कल बठिंडा के अध्यक्ष चंद्र शर्मा और सर्कल सचिव सतविंदर सिंह ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पंजाब सरकार से मांगों को लेकर बठिंडा सर्कल के सैकड़ों बिजली कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले गए और कामकाज ठप रखा। इस दौरान बठिंडा सर्कल की विभिन्न सब डिवीजनों में रैलियां निकाली गईं। टेक्निकल सर्विसेज यूनियन भंगल, संयुक्त फोरम पंजाब, बिजली कर्मचारी एकता मंच और जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बठिंडा सर्कल के सभी बिजली कर्मचारियों की सामूहिक छुट्टी के कारण कई गांवों और शहरों की आपूर्ति प्रभावित हुई।
वही, फरीदकोट में स्टेट नेता प्रीतम सिंह, जगजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार समस्याओं के लिए जिम्मेदार है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निरंतर सरकार उनके साथ बैठकें कर रही थी लेकिन उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।