For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जून में बिजली की मांग बढ़ी 23 प्रतिशत

09:29 AM Jun 18, 2024 IST
जून में बिजली की मांग बढ़ी 23 प्रतिशत
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 17 जून
राज्य में भीषण गर्मी के कारण जून के पहले 16 दिनों में बिजली की मांग में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 23 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। जून के पहले 16 दिनों में अधिकतम मांग 14 जून को 13384 मेगावाट थी, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान अधिकतम मांग 10816 मेगावाट थी। वर्ष 2023 में वर्ष के दौरान दर्ज की गई अधिकतम बिजली की मांग 13055 मेगावाट थी और यह मांग 14 जून को ही पार कर चुकी है और इस साल गर्मियों में इसके 14,500 मेगावाट को पार करने की संभावना है। इस वर्ष 15 जून को बिजली कंपनियों ने अधिकतम बिजली आपूर्ति 2730 लाख यूनिट रही, जबकि पिछले वर्ष 13 जून को यह 2266 एलयू थी। इस वर्ष पहले 15 दिनों में बिजली आपूर्ति 40244 एलयू है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 30545 एलयू आपूर्ति से 31.7 प्रतशित अधिक है। इस वर्ष मई में भी राज्य में अधिकतम बिजली की मांग 24 मई को 12336 मेगावाट रही, जबकि पिछले वर्ष 23 मई को 9975 मेगावाट मांग थी। यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन द्वारा इस वर्ष की गई आपूर्ति 68390 एलयू है, जबकि पिछले वर्ष मई में 50980 एलयू आपूर्ति की गई थी। हरियाणा में बिजली कंपनियों द्वारा की गई बिजली आपूर्ति में 33 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन ने 31 मई को 2596 लाख यूनिट की अधिकतम आपूर्ति की, जबकि पिछले साल 23 मई को 2054 एलयू की आपूर्ति की गई थी। पानीपत थर्मल की तीनों इकाइयों और खेदड़ थर्मल और यमुनानगर थर्मल की दोनों इकाइयां आज काम कर रही हैं। हरियाणा में बिजली की जहां बिजली की मांग बढ़ी है। वहीं कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है। हालांकि हरियाणा में बिजली कट के लिए कोई आदेश नहीं है अलग-अलग कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×