For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जीरकपुर में आयी बिजली , लोगों ने ली राहत की सांस; जलभराव बना परेशानी

09:15 AM Jul 12, 2023 IST
जीरकपुर में आयी बिजली   लोगों ने ली राहत की सांस  जलभराव बना परेशानी
Advertisement

जीरकपुर, 11 जुलाई (हप्र)
जीरकपुर में बिजली सप्लाई दोबारा शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। जिन सोसाइटियों में पानी निकालने का काम चल रहा है, वहां बिजली सप्लाई अभी भी बंद है। जो सोसाइटियां बिल्कुल साफ हैं, वहां बिजली सप्लाई दोबारा से बहाल कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बीते 72 घंटों से पूरे जीरकपुर में ब्लैकआउट था, लेकिन अब दोबारा सब सुचारू हो रहा है। कल से ही जीरकपुर में लोगों को दूध, दही और पनीर नहीं मिला। दुकानों में बिजली सप्लाई न होने के चलते यह आइटम्स दुकानदार नहीं लेकर आए। लोग कल से लेकर आज सुबह तक दूध, दही और पनीर खरीदने के लिए परेशान होते रहे। क्षेत्र में जलभराव अभी भी परेशानी बना हुआ है। डेराबस्सी हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने तीन दिनों तक लगातार शहर के विभिन्न वार्डों और गांवों का दौरा किया, साथ ही विधायक ने प्रशासन की टीमें गठित कीं और अपनी टीम के सदस्यों को हलके के जीरकपुर, डेराबस्सी, लालड़ू शहरों और आसपास के गांवों में भेजा गया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×