एक ही रात में 11 किसानों के ट्यूबवैल से बिजली की केबल चोरी
रेवाड़ी, 12 दिसंबर (हप्र)
जिला के गांव रसगण व डूंगरवास के 11 किसानों के ट्यूबवैल से चोर भारी मात्रा में बिजली की केबल चोरी कर ले गए है। जिससे वहां के किसानों में चोरों के प्रति भय व पुलिस के प्रति रोष है। धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव रसगण के अभय सिंह ने बताया कि बीती रात चोर उसके ट्यूबवैल से 60 मीटर केबल चोरी कर ले गए है। जांच में पता चला कि चोर उसके पड़ोसी किसान महेश, प्रदीप कुमार, जितेन्द्र, प्रीतम व राजकुमार के ट्यूबवैल से भी चोर केबल काट ले गए हैं। वहीं गांव डूंगरवास के अजित सिंह ने बताया कि बीती रात चोर उसके ट्यूबवैल से 60 मीटर केबल चोरी कर ले गए हैं। साथ ही चोर उसके पड़ोसी देशराज, राममेहर, ब्रहमप्रकाश, दिनेश के ट्यूबवैल से भी चोर केबल चोरी कर ले गए हैं। एक ही रात में 11 किसानों के ट्यूबवैल से चोरी हुई केबल को लेकर लोगों में चोरों के प्रति भय है और पुलिस के प्रति रोष है।