For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बिजली-पानी संकट गहराया, सरकार नींद में : कुमारी सैलजा

08:31 AM Jun 10, 2024 IST
बिजली पानी संकट गहराया  सरकार नींद में   कुमारी सैलजा
Advertisement

चंडीगढ़, 9 जून (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा से नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में गर्मी का सितम लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। तपती गर्मी में पेयजल संकट जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है। प्रदेशभर में बिजली-पानी को लेकर धरना-प्रदर्शन और रास्ते जाम हो रहे हैं। सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। सैलजा ने कहा कि जो सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध न करवा सके उसे एक पल भी सत्ता में रहने का हक नहीं है। झूठे वायदे और जनता का भला होने वाला नहीं है।
रविवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा - एक ओर प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि उसके पास पर्याप्त बिजली है। दूसरी ओर, प्रदेश भर में बिजली संकट गहराया हुआ है। रातभर अघोषित कट लग रहे हैं। गर्मी से बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान है। लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा। जलघरों की डिग्गियां सूख रही है। भीषण गर्मी में लोग जान बचाने के लिए 600 से 800 रुपये प्रति टेंकर पानी का खरीदकर गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश के लोग खरीदकर पानी पीने को मजबूर हो जाए ऐसी सरकार को एक पल भी सत्ता में रहने का हक नहीं हैं। रोहतक के सुनारियां गांव में पानी और बिजली दूर की कौड़ी बन गई हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×