मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ चुनाव

10:23 AM Oct 06, 2024 IST
समालखा में दिव्यांग मतदाता को व्हीलचेयर पर ले जाते स्कूली बच्चे। -निस

समालखा, 5 अक्तूबर (निस)
समालखा विधानसभा में मतदान कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच छुटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं खासकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लंबी कतारों के बीच बुजुर्गों, युवाओं, दिव्यांगजनों और महिलाओं ने प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करते हुए वोटिंग की। शहर के माता पुली रोड स्थित जीपीएस स्कूल बूथ न. 152 पर पुलिस अधिकारी ने मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कवरेज करने से रोका। मतदाता अनिल ने फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। समाचार लिखे जाने तक में कुल 64.60 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद की गई थी। उड़नदस्ते, पैट्रोलिंग पार्टियां, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित पूरे क्षेत्र में सामान्य ऑब्जर्वर तथा नोडल अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र दहिया व जिला पुलिस अधीक्षक लोकेन्दर सिंह ने भी क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
शनिवार को हुए मतदान के दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। हथवाला गांव की 22 वर्षीय सरपंच कुमारी प्राची ने विधानसभा चुनावों में पहली बार मतदान किया। वहीं, हटवाला में ही दो सगी विवाहित बहनों नेहा व अंजलि त्यागी ने भी पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Advertisement

Advertisement