एनआरएमयू पदाधिकारियों के चुनाव 4 से, सभी कर्मचारी लें भाग : सुशील माहला
पानीपत, 11 नवंबर (हप्र)
उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन पानीपत शाखा के संगठन मंत्री सुशील कुमार माहला ने बताया कि एनआरएमयू के पदाधिकारियों का चुनाव 4 से लेकर 6 दिसंबर तक होगा। उन्होने बताया कि चुनाव को लेकर ही सोमवार को पानीपत स्टेशन प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चुनाव को लेकर पूर्व पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को जानकारी दी और कर्मचारियों को चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया।
चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने वाले पूर्व सचिव इंदु शेखर, पूर्व अध्यक्ष आरडी कल्याण एवं वर्तमान अध्यक्ष धीरज कपूर ने बताया कि कार्यक्रम शाखा मंत्री महेंद्र कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया। अध्यक्षता रिटायर्ड सीपीआई जगदीश ठाकुर ने की। वहीं शाखा संगठन मंत्री सुशील कुमार माहला ने कर्मचारियों को चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर चैन सिंह इंचार्ज टीआरडी, रेखपाल, नीलम, सुदेश कुमारी, अनीता, सुमित्रा, जरीना, सोनिया, विजय, मीना, रवींद्र, प्रवीन, विजय, सुमित, योगेश, सुरेंद्र व मंजीत, सोनीपत से जितेंद्र गिरी, संदीप, इलेक्ट्रिकल से ललित, सुनीता, कैरिज एंड वैगन श्रीमती भावन व संदीप आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में पानीपत के अलावा सोनीपत व करनाल के कर्मचारियों ने भाग लिया। यूनियन नेताओं ने सभी कर्मचारियों से 4, 5 व 6 दिसंबर को अधिक से अधिक मतदान करके एनआरएमयू को भारी वोटों से जिताने की अपील की। कार्यक्रम में ही विक्रम, सोनू व कुंदन ने एनआरएमयू को छोडक़र यूआरएमयू की नीतियों को लेकर अपना समर्थन दिया।