मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार्यकर्ताओं के धन्यवाद के बिना चुनाव अधूरा : मूलचंद शर्मा

12:02 PM Oct 28, 2024 IST
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बनाने पर पं. मूलचंद शर्मा रविवार को कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए। -निस

बल्लभगढ़, 27 अक्तूबर (निस)
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बनाने पर पं. मूलचंद शर्मा ने कार्यकर्ता धन्यवाद समारोह का आयोजन किया। समारोह में विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि वह बल्लभगढ़ के विकास को तेज गति के साथ पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सोहना रोड को डबल बनाने और मुजेसर अंडरपास को बनाने का काम शुरू हो जाएगा। मोहना रोड एलिवेटेड का काम हो शुरू हो चुका है। वहीं सेक्टर 23 में बनाए जाने वाले नए काॅलेज की इमारत का भी काम जल्द शुरू करवाया जायेगा। फिलहाल इस कॉलेज की कक्षाएं खेड़ी गुजरान कॉलेज में चल रही हैं। मूलचंद शर्मा ने कहा कि पलवल और जेवर एयरपोर्ट से मेट्रो जोड़ी जाएगी। इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मंच से डिपो होल्डर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब के राशन पर डाका न डालें, सरकार का पूरा राशन लाभार्थी को दें। उन्होंने कहा कि शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी, सिफारिशें धरी रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं का सम्मान और धन्यवाद नहीं किया जाए तो वह चुनाव अधूरा रहता है।
इस मौके पर भाजपा के फरीदाबाद जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप जोशी, पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर प्रजापति, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी मूलचंद मित्तल, संयोजक महावीर सैनी, तीनों मंडलों के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, कैलाश वशिष्ठ और गजेंद्र वैष्णव, पारस जैन, राकेश गुर्जर, लखन बेनीवाल, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, पूर्व पार्षद हर प्रसाद गौड़, जगत भूरा, बुद्धा सैनी, सुभाष लांबा, कुलदीप मथारू, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, रवि भगत, कौशल शर्मा, प्रेम खट्टर, विनोद मित्तल, गायत्री देवी, सुषमा यादव, स्वराज भाटी, दीपक यादव, कौशल शर्मा, पुष्पा शर्मा, नवीन चेची, प्रमोद राणा, धर्मपाल यादव, कथावाचक गंगा राम शास्त्री और श्री राधे राधे, उद्योगपति सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement