मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनाव आयोग को कांग्रेस की मान्यता रद्द करनी चाहिए : विज

10:27 AM Aug 28, 2024 IST

अम्बाला, 27 अगस्त (हप्र)
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी के 16 साल से हरियाणा में चुनाव नहीं हुए उसे (पार्टी) रद्द कर देना चाहिए। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कुछ इस तरह लड़ते हैं, जैसे सब्जी मंडी में आढ़ती सब्जियों के लिए मोल भाव करता है। विज आज अपने निवास पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इनकी मान्यता रद्द करनी चाहिए और उनका सिंबल सीज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है बल्कि ये तो ग्रुप है। कहीं बापू -बेटा हैं, कहीं सुरजेवाला हैं तो कहीं सैलजा, जो आपस में लड़ रहे हैं। ठीक उसी तरह जिस तरह सब्जी मंडी में आढ़ती बाजार में सब्जियों का मोल भाव करते हैं। हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन का ऐलान किया है जिसको लेकर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो चुकी हैं।

Advertisement

Advertisement