मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चुनाव आयोग बेशक दो-तीन दिन पहले चुनाव करवा दे, हमारी पार्टी तैयार : विज

06:50 AM Aug 26, 2024 IST

अम्बाला, 25 अगस्त (हप्र)
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी के विधायक अनिल विज ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं और जिस रथ पर चढ़कर वह इसे बनाना चाहते हैं, उस रथ के पहिए हम हैं और हमारी संख्या 140 करोड़ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से हमारे तन, मन, धन को ठीक करना चाहते हैं। विज आज अम्बाला छावनी की शास्त्री कालोनी स्थित अपने बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का कार्यकर्ताओं के साथ प्रसारण सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि चुनाव की तारीख जो घोषित की गई है, इसमें एक छुट्‌टी लेने पर पांच छुट्‌टियां होती हैं। इससे ऐसा डर बना रहता है कि लोग बाहर चले जाते हैं और इससे मत प्रतिशत गिर जाता है।
इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है, मगर हम केवल चुनाव तारीख आगे बढ़ाने की बात नहीं कर रहे। चुनाव आयोग बेशक दो-तीन दिन पहले चुनाव करा दे, हम तैयार हैं। चुनाव चाहे कल करवा दो, हमारी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस अवसर पर भाजपा नेता विपिन खन्ना, दीपक कौशिक, दीपक भसीन, विवेक जैन, गौरव सोनी, राजेश अग्रवाल, बलित नागपाल, अश्विनी नागपाल, जनक गुमर, राज कुमार डांग, राजेश डांग, राकेश वर्मा, एमएल मोंगा, जीएल बतरा, नरेश, रवि डांग, तिलकराज चितकारा, सुरेश वधवा, सोनिया देसवाल, कमला खन्ना, अरुणा खेड़ा, वनीता दुग्गल, रेणु सिंह, प्रीति शर्मा, रिया, किरण सोनी, शालू डांग, शालू भसीन, आशा खन्ना, अनु विज, डिंपल अग्रवाल, सुरेंद्र गर्ग, अमित कोहली, दिनेश अग्रवाल, रवि जैन, दिनेश सचदेवा, प्रमोद शर्मा, छोटेलाल, जेपी सिंह, देवेंद्र सिंह, हरतेज साहनी, लक्षमण चोपड़ा, भूषण गुप्ता, अरविंद शर्मा, नोनी, विशाल शर्मा, बलिंद्र शर्मा, अंकुर सहगल, जतिंद्र बंसल, मधु मल्होत्रा आशीमा सोनी व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

यूनिफाइड पेंशन स्कीम का स्वागत

केंद्र की ओर से यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह बहुत अच्छा निर्णय है। भाजपा नेता बाॅक्सर विजेंद्र द्वारा विनेश फोगाट को टिकट देने की बात पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि कौन पार्टी किसे टिकट देती है, यह उनका विषय है, हमारी पार्टी किसे टिकट देती है, यह हमारा विषय है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement